जम्मू-कश्मीर के राजौरी में ‘बेअदबी’ के मामले में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 15, 2021 16:12 IST2021-05-15T16:12:28+5:302021-05-15T16:12:28+5:30

Four people arrested in Jammu and Kashmir's Rajouri case of 'disharmony' | जम्मू-कश्मीर के राजौरी में ‘बेअदबी’ के मामले में चार लोग गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में ‘बेअदबी’ के मामले में चार लोग गिरफ्तार

जम्मू, 15 मई जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में ‘‘बेअदबी’’ के मामले में शनिवार को चार लोग गिरफ्तार किए गए।

राजौरी पुलिस ने एक बयान में बताया कि ख्वास इलाके में ‘‘बेअदबी’’ की घटना के बाद बृहस्पतिवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाना और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करना) और 429 (मवेशियों को मारना या घायल करना, आदि) के तहत मामला दर्ज किया गया।

उसने बताया कि गवाहों के बयानों और जांच के दौरान मिले तकनीकी सबूतों के आधार पर चार मुख्य आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा, ‘‘कई पुलिस दलों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और अंतत: सभी मुख्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

पुलिस ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने और कानूनी प्रक्रिया में भरोसा रखने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested in Jammu and Kashmir's Rajouri case of 'disharmony'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे