मानव तस्करी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार, महिला को मुक्त कराया गया

By भाषा | Updated: February 9, 2021 17:29 IST2021-02-09T17:29:35+5:302021-02-09T17:29:35+5:30

Four people arrested for human trafficking, woman freed | मानव तस्करी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार, महिला को मुक्त कराया गया

मानव तस्करी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार, महिला को मुक्त कराया गया

हैदराबाद, नौ फरवरी तेलंगाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर मानव तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया और उनके कब्जे से एक महिला को मुक्त कराया। महिला को कथित रूप से तस्करी करके ओमान ले जाया जा रहा था।

रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम. भागवत ने बताया कि पुलिस ने एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी पर छापा मारकर दो ट्रैवल एजेंटों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग फर्जीवाड़ा करके महिला को वर्किंग वीजा के स्थान पर विजिटिंग वीजा पर ओमान भेज रहे थे।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारो आरोपी आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों और हैदराबाद के रहने वाले हैं। वे अन्य लोगों के साथ मिलकर मासूम लोगों को अच्छी नौकरी देने के बहाने फर्जीवाड़ा करके वीजा की जगह विजिटिंग वीजा पर खाड़ी देश भेजते थे।

उन्होंने बताया कि इन लोगों को काम देने वाले पीड़ितों को प्रताड़ित करते थे और गुलामों की तरह अमानवीय हालत में रखते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested for human trafficking, woman freed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे