नोएडा उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 से संक्रमित 4 मरीज पाए गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 4 मरीज पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 11 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं ।
अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 25,266 मरीज उपचार के बाद संक्रमएा मुक्त हो चुके हैं जबकि जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 25,399 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 42 लोग उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।