चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Updated: August 26, 2021 18:18 IST2021-08-26T18:18:18+5:302021-08-26T18:18:18+5:30

Four Naxalites surrender | चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले में सुरक्षा बलों के सामने कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य एवं स्वयंभू मिलिशिया कमांडर इन चीफ बुधरा सोड़ी उर्फ सोड़ी भास्कर (32 वर्ष), महिला नक्सली मनकी अलामी (24 वर्ष), सुंदर पदामी (30 वर्ष) और बोटी मंडावी (30 वर्ष) ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली बुधरा सोड़ी के सिर पर पांच लाख रुपये का तथा महिला नक्सली मनकी अलामी के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि नक्सली सुंदर पदामी और बोटी मंडावी के सिर पर 10—10 हजार रुपये का इनाम है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर तथा जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस दल पर हमला समेत अन्य घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में सक्रिय नक्सलियों की घर वापसी के लिए लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय नक्सलियों के नाम चस्पा करके समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 110 इनामी नक्सली सहित कुल 412 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four Naxalites surrender

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Katekalyan Area Committee