बिहार में कोरोना वायरस से चार और मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 2,45,933 हुई

By भाषा | Updated: December 18, 2020 23:52 IST2020-12-18T23:52:30+5:302020-12-18T23:52:30+5:30

Four more deaths due to corona virus in Bihar, number of infected increased to 2,45,933 | बिहार में कोरोना वायरस से चार और मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 2,45,933 हुई

बिहार में कोरोना वायरस से चार और मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 2,45,933 हुई

पटना, 18 दिसंबर बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1341 हो गई। वहीं अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,45,933 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन एवं शेखपुरा जिले में एक मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1341 हो गयी।

बिहार में बृहस्पतिवार अपराहन 4 बजे से शुक्रवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 535 नए मामले प्रकाश में आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,45,933 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,22,444 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 581 मरीज ठीक हुए। बिहार में अबतक 1,68,74,214 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,39,538 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5053 है और मरीजों के ठीक होने की दर 97.40 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four more deaths due to corona virus in Bihar, number of infected increased to 2,45,933

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे