सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी: शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के चार आतंकी ढेर, इस साल मरने वाले आतंकियों की संख्या पहुंची 19

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 22, 2021 16:32 IST2021-03-22T16:31:15+5:302021-03-22T16:32:31+5:30

आइजीपी ने बताया कि इस साल कश्मीर घाटी में नौ मुठभेड़ हुई। इनमें एक उत्तर काश्मीर जबकि अन्य आठ दक्षिण कश्मीर में हुई।

Four LeT terrorists killed in encounter with security forces in Munihal area of Shopian in jammu | सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी: शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के चार आतंकी ढेर, इस साल मरने वाले आतंकियों की संख्या पहुंची 19

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsमारे गए आतंकियों में नौ शोपियां जिले के थे।इनमें दो शीर्ष कमांडर शामिल थे जिनके नाम गनी ख्वाजा और सज्जाद अफगानी थे।यह सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जाती है।

जम्मू, 22 मार्च। शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार शोपियां के मनिहाल गांव में चार आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। इस संयुक्त आप्रेशन को सेना की 34 आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर अंजाम दिया है। इस आप्रेशन में सुरक्षाबलों को एक एके-47 और तीन पिस्टल मिली हैं। 

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने जिला शोपियां के मनिहाल इलाके में मुठभेड़ के दौरान मार गिराए गए चार स्थानीय आतंकियों की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कई बार मौके दिए गए परंतु उन्होंने एक भी नहीं सुनी। हमने एक आतंकी की पत्नी को भी मुठभेड़ स्थल पर बुलाया ताकि वे आत्मसमर्पण करने के लिए मान जाएं परंतु उन्होंने घर के भीतर से सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसाना जारी रखा।

आइजीपी ने कहा कि ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा, लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे। मुठभेड़ स्थल से तीन पिस्तौल और एक एके राइफल व उसकी मैगजीन बरामद हुई है। मारे गए आतंकियों में रईस अहमद भट, पिछले साल अक्टूबर से, आकिब अहमद मलिक (पिछले साल नवंबर से), आफताब अहमद वानी (पिछले साल दिसंबर से) जबकि अमीर शफी मीर (इस साल फरवरी से) सक्रिय था।

यही नहीं इस साल हुए मुठभेड़ों के दौरान अब तक 19 आतंकवादी मार गिराए गए। आइजीपी ने बताया कि इस साल घाटी के 18 युवा विभिन्न आतंकवादी रैंकों में शामिल हुए। उनमें से पांच विभिन्न मुठभेड़ों में मार गिराए गए हैं जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है। बाकी अभी सक्रिय हैं। हम उनके परिवारों के संपर्क में हैं। प्रयास किए जा रहे हैं कि भटके हुए इन युवाओं को वापस घरों में लाया जाए। आइजीपी ने कहा कि इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है अभी तक सात युवाओं को उनके परिवारों की मदद से मुख्यधारा में वापस लाया गया है।

Web Title: Four LeT terrorists killed in encounter with security forces in Munihal area of Shopian in jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे