जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक वाहन के खड्ड में गिरने से चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 30, 2021 09:12 IST2021-06-30T09:12:30+5:302021-06-30T09:12:30+5:30

Four killed after a vehicle fell into a gorge in Jammu and Kashmir's Ramban district | जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक वाहन के खड्ड में गिरने से चार लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक वाहन के खड्ड में गिरने से चार लोगों की मौत

बनिहाल/जम्मू, 30 जून जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार तड़के एक वाहन के फिसलकर गहरे खड्ड में गिरने से दो वर्षीय बच्चे और दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह साढ़े पांच बजे रामबन जिले के खूनी नाला के पास हुआ। वाहन जम्मू से श्रीनगर जा रहा था, जिसमें छत्तीसगढ़ के मजदूर सवार थे। पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवक तुरंत मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गए।

अधिकारी ने बताया कि दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं पांच अन्य को रामबन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो वर्षीय बच्चे ने दम तोड़ दिया। घायलों में से तीन की पहचान नारायण मांझी (21), दिनेश कुमार (19) और माघे लाल (17) के तौर पर हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed after a vehicle fell into a gorge in Jammu and Kashmir's Ramban district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे