आंध्र प्रदेश में बस दुर्घटना में चार लोगों की मौत, 13 अन्य घायल

By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:47 IST2021-02-12T22:47:39+5:302021-02-12T22:47:39+5:30

Four killed, 13 injured in bus accident in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में बस दुर्घटना में चार लोगों की मौत, 13 अन्य घायल

आंध्र प्रदेश में बस दुर्घटना में चार लोगों की मौत, 13 अन्य घायल

विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश), 12 फरवरी आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम जिले के अराकू के निकट अनंतगिरि में 20 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।

विशाखापट्टनम रेंज के डीआईजी रंगाराव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सूचना मिली है कि चार लोगों की मौत हो गई है। टीमें बचाव अभियान चलाने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं।

इस संबंध में एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बचाव अभियान चलाया है और राज्य के दमकल कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार यात्री तेलंगाना के निवासी थे, जो अराकू जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed, 13 injured in bus accident in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे