जयपुर, 25 जनवरी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में शनिवार रात एक सड़क हादसे में दो भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब युवकों की बाइक एक ट्रक से टकरा गयी।
पुलिस ने बताया कि हादसा अंबापुरा में कटूंबी आदिभीत क्षेत्र में हुआ। युवक बाइक पर थे और खोरापाड़ा से बांसवाड़ा आ रहे थे। मृतकों की पहचान मुकेश, उसके भाई सोहन तथा दिलीप और दिनेश के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।