उधमसिंहनगर एसटीएफ, पंजाब पुलिस के अभियान में तीन बदमाश समेत चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 20, 2021 00:19 IST2021-07-20T00:19:11+5:302021-07-20T00:19:11+5:30

Four including three crooks arrested in the operation of Udham Singhnagar STF, Punjab Police | उधमसिंहनगर एसटीएफ, पंजाब पुलिस के अभियान में तीन बदमाश समेत चार गिरफ्तार

उधमसिंहनगर एसटीएफ, पंजाब पुलिस के अभियान में तीन बदमाश समेत चार गिरफ्तार

रूद्रपुर, 19 जुलाई पंजाब पुलिस और उधमसिंहनगर के विशेष कार्यबल(एसटीएफ) ने सोमवार को एक संयुक्त अभियान में मुठभेड के दौरान तीन बदमाशों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई आधुनिक हथियार बरामद किये ।

काशीपुर कुंडेश्वरी के गांव गुलज़ारपुर में एक फार्म हाउस में हुई मुठभेड़ में पंजाब के तीन खूंखार बदमाशों के अलावा इन्हें शरण देने वाले फार्म हाउस मालिक जगवंत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार बदमाशों में पंजाब के भटिंडा का संदीप सिंह उर्फ भल्ला शिखू, संगरूर का फतेह सिंह उर्फ युवराज और अमनदीप सिंह शामिल हैं । इन पर संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं ।

उधमसिंहनगर जिले की एसटीएफ प्रभारी पूर्णिमा गर्ग ने संवाददाताओं को बताया कि फार्महाउस में पंजाब के बदमाशों के छिपे होने की सूचना के आधार पर एसटीएफ और पंजाब पुलिस के जवान वहां पहुंचे जहाँ पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

मुठभेड़ में दोनों ओर से लगभग दो दर्जन गोलियां चलीं लेकिन आखिरकार बदमाशों को दबोच लिया गया। गर्ग ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कोई हताहत नहीं हुआ। बदमाशों के पास से पुलिस ने दो असलहे और कारतूस भी बरामद किए । फिलहाल बदमाशों से पूछताछ जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four including three crooks arrested in the operation of Udham Singhnagar STF, Punjab Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे