होटल के कमरे से चार अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 20, 2021 22:17 IST2021-01-20T22:17:57+5:302021-01-20T22:17:57+5:30

Four illegal liquor businessmen arrested from hotel room | होटल के कमरे से चार अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

होटल के कमरे से चार अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रपुर, 20 जनवरी बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कांटी थाने के सदातपुर मोड़ स्थित एक होटल से पुलिस ने चार अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को बताया कि होटल में छापेमारी के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि इनमें से तीन तीन लोग हरियाणा के सोनीपत जिले के और एक उत्तरप्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है ।

उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में गोपालगंज जिले की पुलिस भी शामिल थी जहां इससे पहले एक एंबुलेंस से शराब बरामद की गयी थी ।

मसूद ने बताया कि होटल के कमरे से शराब भी बरामद की गई है ।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जा रही है और पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four illegal liquor businessmen arrested from hotel room

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे