संदिग्ध तस्करों के हमले में वन विभाग के चार कर्मचारी घायल: अधिकारी

By भाषा | Updated: September 24, 2021 00:17 IST2021-09-24T00:17:09+5:302021-09-24T00:17:09+5:30

Four forest department employees injured in attack by suspected smugglers: Officials | संदिग्ध तस्करों के हमले में वन विभाग के चार कर्मचारी घायल: अधिकारी

संदिग्ध तस्करों के हमले में वन विभाग के चार कर्मचारी घायल: अधिकारी

नयी दिल्ली, 23 सितंबर दिल्ली के वन विभाग के चार कर्मचारी बृहस्पतिवार को असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य में संदिग्ध शराब तस्करों के हमले में घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उप वन संरक्षक (दक्षिण प्रभाग) अमित आनंद ने बताया कि उनमें से दो– एक उप रेंज अधिकारी और एक वन्यजीव गार्ड को गंभीर चोटें आईं और उन्हें बत्रा अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा, "घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। करीब 24-25 लोगों ने डंडे लिए हुए एक वन दल पर हमला कर दिया।"

अधिकारी ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ विभाग की जारी कार्रवाई से उनमें हड़कंप मच गया है।

उन्होंने कहा, "दो मौकों पर हम शराब के स्टॉक के साथ तस्करों को पकड़ने में सफल रहे। कई बार वे हमारे स्टाफ को देखकर भाग जाते हैं।"

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, "चार वन रक्षकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों की जांच की गई है और घटना स्थल का सत्यापन किया जा रहा है। उनके बयान और चिकित्सा-कानूनी मामलों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four forest department employees injured in attack by suspected smugglers: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे