लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में चार गोतस्कर गिरफ्तार, 24 गोवंश मुक्त कराए गए

By भाषा | Updated: August 28, 2021 21:21 IST

Open in App

राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने दो ट्रकों में भरकर ले जाए जा रहे 24 गोवंश को मुक्त करवाया और चार कथित गोतस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में थाने में आकर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की धमकी देने के आरोप में दो कथित गोरक्षकों को भी गिरफ्तार किया है। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने एक बयान में बताया कि गोतस्करी के आरोप में मकसुद, चोरू खां, साजिद व अस्त अली को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की धमकी देने के लिए कथित गोरक्षक भावेश सिंह व प्रतीक सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना पर की गई नाकाबन्दी के दौरान दो ट्रकों में ठूंस ठूंस कर भरी 24 गायों को मुक्त करा, उन्हें कांठल गौशाला को सौंप दिया गया जबकि चारों गोतस्करों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गोतस्कर पकड़े जाने की सूचना पर रमेश शर्मा, गोपाल मोदी,भावेश धौबी, भावेश सिंह व प्रतीक सिंह के साथ 5-6 अन्य व्यक्ति आये व अपने आपको गोरक्षक बताकर उत्पात मचाने लगे। गिरफ्तार अभियुक्तों को उनके हवाले करने, अन्यथा साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की धमकी देने लगे। सिद्धू ने बताया कि थाने में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने भावेश व प्रतीक सिंह को समझाने की कोशिश की,लेकिन दोनों मरने मारने पर आमदा रहे और साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ प्रतापगढ बंद कराने की धमकियां देने लगे, जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर