चित्तौड़गढ़ जिले में तालाब में डूबने से चार चचेरी बहनों की मौत
By भाषा | Updated: October 16, 2021 20:55 IST2021-10-16T20:55:33+5:302021-10-16T20:55:33+5:30

चित्तौड़गढ़ जिले में तालाब में डूबने से चार चचेरी बहनों की मौत
जयपुर, 16 अक्टूबर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार को चार चचेरी बहनों की एक तालाब में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार यह हादसा जिले के थामलाव गांव में हुआ। चचेरी बहनें नहाने के लिए तालाब में गईं थी लेकिन दुर्घटनावश गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को निकाला। रावत भाटा पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल प्यारे लाल ने बताया कि मृतकों में पिंकी राजपूत, आशा, निशा व निक्की राजपूत हैं। चारों चचेरी बहनें थीं।
पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।