नशीली दवाओं की आपूर्ति मामले में चार गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवाएं बरामद

By भाषा | Updated: March 19, 2021 13:02 IST2021-03-19T13:02:49+5:302021-03-19T13:02:49+5:30

Four arrested in drug supply case, banned drugs recovered | नशीली दवाओं की आपूर्ति मामले में चार गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवाएं बरामद

नशीली दवाओं की आपूर्ति मामले में चार गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवाएं बरामद

मेरठ, 19 मार्च जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में नशीली दवाइयों की पंजाब में आपूर्ति किए जाने के मामले की जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)) पंजाब ने मेरठ में एक दवा निर्माता फर्म पर छापा मार कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां, सीरप, इंजेक्शन बरामद किए और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने शुक्रवार को बताया कि दवाई बनाने वाली कंपनी व गोदाम सील कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों जगह से छापे के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां, सीरप, इंजेक्शन मिले हैं।

एसएसपी के अनुसार, प्रतिबंधित दवाइयों की आपूर्ति सिर्फ पंजाब में नशा मुक्ति केंन्द्रों पर होनी थी लेकिन सांठगांठ के चलते यह बाजार में बिक रही थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी जान सैफी (निवासी छोटी मस्जिद कोतवाली), फरजान सैफी (निवासी शाहपीर गेट कोतवाली), सादिक पुत्र शाबिर अली (निवासी भवानी नगर नौचंदी) और सूर्या प्रकाश उर्फ छुट्टन पुत्र इंद्रजीत गोयल (निवासी गांव काशी परतापुर) को गिरफ्तार कर विशेष सीजेएम अदालत में पेश किया गया।

साहनी ने बताया कि फर्म का मालिक अमरजीत फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

ड्रग्स इंस्पेक्टर पवन शाक्य ने बताया कि विभाग को दस्तावेजों की जांच में कई अनियमितताएं मिली हैं।

मेरठ पुलिस के सर्विलांस प्रकोष्ठ के प्रभारी मनोज दीक्षित के अनुसार, नशीली दवाइयों के धंधे से जुड़े सभी गिरफ्तार आरोपी नकली प्रोटीन कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि मेरठ में नकली प्रोटीन (फूड सप्लीमेंट) बनाकर इसकी आपूर्ति पंजाब की जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested in drug supply case, banned drugs recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे