अहमदाबाद में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में चार धरे गए

By भाषा | Updated: May 3, 2021 14:04 IST2021-05-03T14:04:59+5:302021-05-03T14:04:59+5:30

Four arrested for black marketing of Remedesvir in Ahmedabad | अहमदाबाद में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में चार धरे गए

अहमदाबाद में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में चार धरे गए

अहमदाबाद, तीन मई गुजरात के अहमदाबाद में रेमडेसिविर इंजेक्शन को कथित रूप से अधिक कीमत पर बेचने की कोशिश कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए इस दवाई की फिलहाल अधिक मांग है।

रमोल थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मुखबीर की सूचना पर शहर पुलिस ने रविवार को एक दो पहिया वाहन पर सवार चार लोगों को रोका।

उन्होंने बताया, “ उनके पास से रेमडेसिविर की चार शीशियों को जब्त किया गया है। वे इन इंजेक्शनों को जरूरतमंद लोगों को अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर बेचने की योजना बना रहे थे।”

अधिकारी ने बताया कि चारों के खिलाफ संबंधित धारों और कानूनों में मामला दर्ज कर लिया गया है।

गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने शनिवार को कहा था कि पुलिस रेमडेसिविर और कोविड-19 के इलाज में काम आ रही अन्य दवाओं की काला बाजारी रोकने के लिए कड़ी निगाह रख रही है।

पुलिस ने शनिवार को सूरत में नकली रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनी का भांड़ाफोड़ किया था।

कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद रेमडेसिविर की मांग में इजाफा हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested for black marketing of Remedesvir in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे