यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच नहीं करने पर चार एयरलाइनों पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: April 18, 2021 19:55 IST2021-04-18T19:55:52+5:302021-04-18T19:55:52+5:30

Four airlines booked for not checking RT-PCR report of passengers | यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच नहीं करने पर चार एयरलाइनों पर मामला दर्ज

यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच नहीं करने पर चार एयरलाइनों पर मामला दर्ज

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल महाराष्ट्र से आ रहे यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच करने में नाकाम रहने को लेकर चार एयरलाइनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये मामले आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत चार एयरलाइनों--विस्तारा,इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर एशिया-- के खिलाफ दर्ज किये गये हैं।

हालांकि, इस मुद्दे पर इन चारों एयरलाइनों की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि महाराष्ट्र से दिल्ली की यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए आगमन से 72 घंटे पहले तक की आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। निगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखाने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए पृथक-वास केंद्र में रखा जाएगा।

दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने बताया , ‘‘महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच नहीं करने को लेकर चार एयरलाइनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’

शहर में कोविड-19 के मामले बेतहाशा बढ़ने के मद्देनजर इस बारे में फैसला लिया गया था।

सूत्रों ने बताया कि एक आधिकारिक ऐप पर बिस्तरों की उपलब्धता की झूठी सूचना प्रदर्शित करने को लेकर शहर के दो निजी अस्पतालों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 के 25,000 से अधिक नये मामले सामने आये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four airlines booked for not checking RT-PCR report of passengers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे