फोर्टिस उत्तर भारत में शनिवार से तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत करेगा
By भाषा | Updated: April 30, 2021 21:42 IST2021-04-30T21:42:48+5:302021-04-30T21:42:48+5:30

फोर्टिस उत्तर भारत में शनिवार से तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत करेगा
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा है कि वह शनिवार से उत्तर भारत के अपने सभी केंद्रों पर वयस्कों के लिए तीसरे चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेगा।
उसने कहा कि शासन द्वारा टीके उपलब्ध कराए जाने के बाद जल्द से जल्द अन्य शहरों में भी तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी।
फोर्टिस के अलावा अपोलो हॉस्पिटल्स ने भी अपने केंद्रों पर सभी व्यस्कों के लिए तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की है।
फोर्टिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, '' फोर्टिस उत्तर भारत के अपने सभी केंद्रों में शनिवार से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।