कोरोना वायरस से संक्रमित पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर
By भाषा | Updated: May 19, 2021 16:06 IST2021-05-19T16:06:59+5:302021-05-19T16:06:59+5:30

कोरोना वायरस से संक्रमित पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर
कोलकाता, 19 मई कोरोना वायरस से संक्रमित, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि उनकी पत्नी मीरा भी संक्रमित हैं और उनका शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि 77 वर्षीय भट्टाचार्य घर पर ही पृथक-वास में रह रहे हैं। उन्हें ‘ क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज’ (फेफड़ों के कई रोग) हैं और कुछ चिकित्सकीय जांच कराने के लिए उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत है।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘ लेकिन, वह अस्पताल नहीं जाना चाहते। कल रात भी उनके ऑक्सीजन का स्तर 90 पर पहुंच गया था, जो चिकित्सकीय मदद के बाद ठीक हुआ। हमने उनसे अस्पताल जाने और जांच कराने का अनुरोध किया है।’’
भट्टाचार्य और उनकी पत्नी दोनों मंगलवार की शाम, जांच में संक्रमित पाए गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।