पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक ने प्रधानमंत्री को 'एक जंग लड़ते हुए' पुस्तक भेंट की

By भाषा | Updated: October 26, 2021 19:29 IST2021-10-26T19:29:15+5:302021-10-26T19:29:15+5:30

Former Union Minister Nishank presented the book 'Warring a War' to the Prime Minister | पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक ने प्रधानमंत्री को 'एक जंग लड़ते हुए' पुस्तक भेंट की

पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक ने प्रधानमंत्री को 'एक जंग लड़ते हुए' पुस्तक भेंट की

देहरादून, 26 अक्टूबर पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ​भेंट की और उन्हें कोरोना काल में लिखी अपनी पुस्तक ‘‘एक जंग लड़ते हुए’’ की एक प्रति भेंट की।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने निशंक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की|

निशंक ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री आवास में नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट हुई| प्रधानमंत्री ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की| एम्स में उपचार के दौरान दूरभाष से मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए मैंने उनका आभार प्रकट किया|’’

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनके द्वारा लिखी पुस्तक “एक जंग लड़ते हुए’’ की प्रति प्रधानमंत्री को भेंट की। प्रधानमंत्री ने इस पुस्तक के लिए निशंक को शुभकामनाएं दी।

निशंक ने यह पुस्तक दिल्ली एम्स में भर्ती रहने के दौरान लिखी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Union Minister Nishank presented the book 'Warring a War' to the Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे