जब पूर्व PM मनमोहन सिंह ने बनाई थी पाकिस्तान पर हमला करने की योजना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2019 01:35 PM2019-09-19T13:35:15+5:302019-09-19T15:23:52+5:30

ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन में बने रहने के पक्षधर कैमरन ने 2016 में हुए ब्रेग्जिट जनमत संग्रह के बाद इस्तीफा दे दिया था। तब से वह चुनाव राजनीति से दूर हैं और ज्यादातर आम लोगों की नजरों से दूर रहते हैं। कैमरन ने हाल ही में अपनी एक किताब 'द रिकॉर्ड' लिखी है।

Former UK Prime Minister David Cameron reveals former PM Manmohan Singh considered attacking Pakistan | जब पूर्व PM मनमोहन सिंह ने बनाई थी पाकिस्तान पर हमला करने की योजना

अगर भारत में 26/11 मुंबई जैसा हमला दोबारा होता तो तब भारत भी सैन्य कार्रवाई करने को तैयार था।

Highlightsमनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की योजना बनाई थीयह बात ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी नई पुस्तक 'द रिकॉर्ड' में लिखी है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की योजना बनाई थी। इस बात का खुलासा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की 'द रिकॉर्ड' में हुआ है। कैमरन ने अपनी इस किताब में  मनमोहन सिंह 'सैंटी मैन' (saintly man) कहकर संबोधित किया है। 

इसमें लिखा गया है कि अगर भारत में 26/11 मुंबई जैसा हमला दोबारा होता तो तब भारत भी सैन्य कार्रवाई करने को तैयार था। कैमरन ने साल 2010 से 2016 तक तीन बार भारत का दौरा किया। उन्होंने गुरुवार को जारी अपने संस्मरण 'द रिकॉर्ड' में 'भारत के सिद्धांत' के बारे में कई संदर्भ बाते लिखी है।

ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन में बने रहने के पक्षधर कैमरन ने 2016 में हुए ब्रेग्जिट जनमत संग्रह के बाद इस्तीफा दे दिया था। तब से वह चुनाव राजनीति से दूर हैं और ज्यादातर आम लोगों की नजरों से दूर रहते हैं। कैमरन अपनी किताब में लिखते हैं 'मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अच्छे तरह से मिला। वह एक संत व्यक्ति थे। बाद साल एक दौरे पर पूर्व पीएम ने मुझे बताया कि जुलाई 2011 में मुंबई हमले जैसा ही एक और आतंकवादी हमला होने की संभावना है। और उन्होंने यह साफ़ किया कि अगर ऐसा हुआ तो भारत पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करना होगा'

रूढ़िवादी नेता और प्रधानमंत्री के रूप में कैमरन को पार्टी और यूके के भारत के प्रति दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए श्रेय भी दिया जाता है। इसके कारण ही साल 2010 के चुनाव में उनकी पार्टी को काफी मदद मिली। तब उनकी पार्टी को पार्टी को 1।5 मिलियन भारतीय समुदाय के बड़े वर्गों ने इसके पक्ष में वोट दिया था। इसके साथ ही इस किताब मने उन्होंने जलियांवाला बाग़ की भी बात लिखी है

Web Title: Former UK Prime Minister David Cameron reveals former PM Manmohan Singh considered attacking Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे