पूर्व विधायक एवं पहलवान शंभाजी पवार का निधन

By भाषा | Updated: March 15, 2021 19:12 IST2021-03-15T19:12:44+5:302021-03-15T19:12:44+5:30

Former MLA and wrestler Shambhaji Pawar passed away | पूर्व विधायक एवं पहलवान शंभाजी पवार का निधन

पूर्व विधायक एवं पहलवान शंभाजी पवार का निधन

पुणे, 15 मार्च पूर्व विधायक एवं पहलवान शंभाजी पवार का लंबी बीमारी के बाद सांगली में निधन हो गया। उनके परिवार के एक सदस्य ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पवार 80 साल के थे और रविवार देर रात उनका निधन हुआ।

पहलवानी के क्षेत्र में ‘बिजली मल्ला’ के नाम से मशहूर पवार चार बार विधायक रहे। वह जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने 1986 में कद्दावर नेता विष्णुदादा पाटिल को हराया था।

वह भाजपा के टिकट पर 2009 में विधानसभा पहुंचे।

परिवार के सदस्य ने बताया कि पवार के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।

उन्होंने बताया कि पवार का सांगली में अंतिम संस्कार हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former MLA and wrestler Shambhaji Pawar passed away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे