मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री रामगुलाम को कोविड के उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया
By भाषा | Updated: September 9, 2021 20:17 IST2021-09-09T20:17:15+5:302021-09-09T20:17:15+5:30

मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री रामगुलाम को कोविड के उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया
नयी दिल्ली, नौ सितंबर मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम को बृहस्पतिवार को कोविड-19 के उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।
सूत्रों ने यह जानकारी दी। रामगुलाम को आज सुबह विमान से यहां लाया गया। एक सूत्र ने कहा, “उन्हें (कोविड) प्रबंधन के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया है।”
एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, डॉ अंजन त्रिखा और डॉ नीरज निश्चल के नेतृत्व में डॉक्टरों का एक दल रामगुलाम का इलाज कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।