भुवनेश्वर, तीन अगस्त ओडिशा पुलिस ने कई करोड़ रुपये के चिट फंड घोटाले की जांच के संबंध में पश्चिम बंगाल से ‘रोज वैली ग्रुप ऑफ कम्पनीज’ के एक पूर्व प्रबंधक को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की आर्थिक अपराध इकाई ने बंगाल के मेदिनीपुर इलाके से सोमवार को बिक्रमजीत भौमिक को गिरफ्तार किया जो कंपनी का पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक था।
उन्होंने कहा कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के लिए तमलुक के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।
रोज वैली समूह ने कथित तौर पर अवैध योजनाओं के जरिये हजारों निवेशकों को अधिक ब्याज का लालच देकर चूना लगाया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।