केरल के पूर्व गृह मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

By भाषा | Updated: June 30, 2021 18:14 IST2021-06-30T18:14:23+5:302021-06-30T18:14:23+5:30

Former Kerala Home Minister receives death threats | केरल के पूर्व गृह मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

केरल के पूर्व गृह मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

तिरूवनंतपुरम, 30 जून कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं केरल के पूर्व गृह मंत्री टी राधाकृष्णन को अज्ञात पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें कहा गया है कि वह दस दिन के अंदर देश छोड़ कर चले जायें नहीं तो उन्हें और उनके परिवार को समाप्त कर दिया जायेगा । पार्टी सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

राधाकृष्णन ने बताया कि यह गुमनाम पत्र उन्हें उनके सरकारी आवास (विधायक आवास) के पते पर मिला है और प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को उन्होंने इस बारे में सूचित कर दिया है।

उन्होंने जांच के माध्यम से इस पत्र के स्रोत का पता लगाने का आग्रह किया है जो कथित रूप से कोझीकोड से भेजा गया है।

इसे गंभीरता से लेते हुये कांग्रेस ने सरकार से मामले की गहन जांच कराने का आग्रह किया है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने आरोप लगाया कि आरएमपी नेता टी पी चंद्रशेखरन की 2012 में हुयी हत्या के मामले में जिन लोगों को सजा मिली है, वही लोग इस धमकी के पीछे हैं ।

तत्कालीन गृह मंत्री राधाकृष्णन ने बागी मार्क्सवादी नेता की हत्या की जांच के आदेश दिये थे । इसके बाद उत्तरी केरल में कुछ माकपा नेताओं के कथित रूप से करीबी लोगों की मामले में गिरफ्तारी हुयी, उनके खिलाफ मुकदमा चला और अंतत: उन्हें दोषी ठहराया गया था।

सतीसन एवं केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने सरकार से धमकी को देखते हुये राधाकृष्णन को सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Kerala Home Minister receives death threats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे