गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो कोलकाता पहुंचे, टीएमसी में हो सकते हैं शामिल

By भाषा | Updated: September 28, 2021 23:38 IST2021-09-28T23:38:53+5:302021-09-28T23:38:53+5:30

Former Goa Chief Minister Luizinho Faleiro arrives in Kolkata, may join TMC | गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो कोलकाता पहुंचे, टीएमसी में हो सकते हैं शामिल

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो कोलकाता पहुंचे, टीएमसी में हो सकते हैं शामिल

कोलकाता, 28 सितंबर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो मंगलवार को कोलकाता पहुंचे जहां वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

दमदम हवाई अड्डे पर फालेयरो की अगवानी टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं- पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुजीत बोस और राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन ने की।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई-भाषा से कहा, “लुईजिन्हो फालेयरो मंगलवार शाम कोलकाता पहुंचे। वह और उनके समर्थक बुधवार को टीएमसी में शामिल होंगे।”

फालेयरो के साथ गोवा कांग्रेस के एक पूर्व नेता भी हैं और उन्होंने यहां पहुंचने पर पत्रकारों से बात नहीं की।

विधायक के पद से और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से सोमवार को इस्तीफा देने के थोड़े समय बाद फालेयरो ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टक्कर लेने के लिए देश को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी जैसी नेता की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Goa Chief Minister Luizinho Faleiro arrives in Kolkata, may join TMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे