पूर्व जीजेएम नेता बिनय तमांग तृणमूल कांग्रेस में शामिल
By भाषा | Updated: December 24, 2021 14:50 IST2021-12-24T14:50:34+5:302021-12-24T14:50:34+5:30

पूर्व जीजेएम नेता बिनय तमांग तृणमूल कांग्रेस में शामिल
कोलकाता, 24 दिसंबर गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के चुनाव से पहले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के पूर्व नेता बिनय तमांग शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र आधारित पार्टी से इस साल की शुरुआत में अपना नाता तोड़ लिया था।
जीजेएम के पूर्व विधायक रोहित शर्मा भी ममता बनर्जी नीत तृणमूल में शामिल हो गए। राज्य के मंत्री मलय घटक और ब्रत्य बसु ने पार्टी का झंडा भेंटकर तमांग और शर्मा का पार्टी में स्वागत किया। उनसे जब गोरखालैंड को राज्य का दर्जा दिए जाने के रुख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग और कलिम्पोंग का विकास उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘पहाड़ी क्षेत्र का विकास मेरी शीर्ष प्राथमिकता है। भाजपा दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए राज्य का दर्जा दिए जाने के मुद्दे का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है। 2009 से वे गोरखालैंड की मांग का समर्थन करने की बात कहते आए हैं लेकिन इस दिशा में अब तक उन्होंने कुछ नहीं किया।’’
तमांग का 2017 में बिमल गुरुंग नीत जीजेएम में टकराव हो गया था और वह पार्टी के एक धड़े का नेतृत्व करने लगे थे। उन्होंने इस साल जुलाई में इस पार्टी से अपना रिश्ता खत्म कर लिया। अगले साल की शुरुआत में 45 सदस्यीय जीटीए का चुनाव होने की संभावना है। इससे पहले चुनाव 2012 में इस अर्ध-स्वायत्त परिषद का हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।