पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह से जम्मू में अवैध रूप से निर्मित घर को तोड़ने को कहा गया

By भाषा | Updated: November 10, 2021 18:57 IST2021-11-10T18:57:37+5:302021-11-10T18:57:37+5:30

Former Deputy Chief Minister Nirmal Singh asked to demolish illegally constructed house in Jammu | पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह से जम्मू में अवैध रूप से निर्मित घर को तोड़ने को कहा गया

पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह से जम्मू में अवैध रूप से निर्मित घर को तोड़ने को कहा गया

जम्मू, 10 नवंबर जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह को नोटिस भेजकर उन्हें शहर के बाहरी हिस्से में अवैध रूप से बनाये गये घर को पांच दिन के भीतर गिराने को कहा है।

सिंह और उनके परिजन पिछले साल 23 जुलाई को नागरोटा के बान गांव में सेना के शस्त्र उप डिपो के पास बने बंगले में रहने चले गये थे। उच्च न्यायालय ने मई 2018 में अधिकारियों को निर्देश दिया था कि 2015 की एक अधिसूचना का ‘सख्त क्रियान्वयन’ कराया जाए जिसमें आम नागरिकों के रक्षा प्रतिष्ठानों के 1,000 गज के दायरे में किसी भी निर्माण पर रोक है।

भाजपा नेता ने आठ नवंबर को जेडीए द्वारा जारी नोटिस प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मामला विचाराधीन है और मैं आगे की कार्रवाई के लिए अपने वकीलों से मशविरा करुंगा।’’

जेडीए ने कहा कि सक्षम प्राधिकार से वैध अनुमति प्राप्त किये बिना इमारत का निर्माण किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Deputy Chief Minister Nirmal Singh asked to demolish illegally constructed house in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे