पूर्व नौकरशाह मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए

By भाषा | Updated: April 1, 2021 15:50 IST2021-04-01T15:50:33+5:302021-04-01T15:50:33+5:30

Former bureaucrat Mir attends People's Conference | पूर्व नौकरशाह मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए

पूर्व नौकरशाह मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए

श्रीनगर, एक अप्रैल पूर्व नौकरशाह और जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद अशरफ मीर बृहस्पतिवार को यहां सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गये।

पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि मीर पार्टी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता बशीर अहमद डार की मौजूदगी में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) में शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि मीर का शानदार कॅरियर रहा है। उन्होंने विधानसभा परिषद सचिव, विधि, न्याय एवं संसदीय मामलों, राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण में आयुक्त/सचिव के पद समेत कई अहम पदों पर रहते हुए जम्मू कश्मीर सरकार में सेवाएं दी।

सेवानिवृत्ति के बाद मीर राज्य सूचना आयुक्त के पद पर थे। अक्टूबर 2019 में जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश घोषित किये जाने के बाद आयोग को भंग कर दिया गया था और तब तक वह इस पद पर थे।

मीर के पार्टी में शामिल होने का स्वागत करते हुए लोन ने भरोसा जताया कि उनके (मीर के) प्रशासनिक अनुभवों से पार्टी को लाभ होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former bureaucrat Mir attends People's Conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे