भाजपा के पूर्व नेता जेकेएपी में हुए शामिल
By भाषा | Updated: February 8, 2021 20:30 IST2021-02-08T20:30:04+5:302021-02-08T20:30:04+5:30

भाजपा के पूर्व नेता जेकेएपी में हुए शामिल
जम्मू, आठ फरवरी भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) में सोमवार को यहां शामिल हो गए। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व मंत्री मोहम्मद दिलावर मीर ने इकबाल और उनके समर्थकों का पार्टी में आने का स्वागत किया। इकबाल हाल में संपन्न जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में बनिहाल से स्वतंत्र उम्मीदवार थे।
इकबाल ने कहा कि वह और उनके समर्थक अपनी पार्टी में इस उम्मीद के साथ शामिल हुए हैं कि यह पार्टी पिछड़े इलाकों की समस्या को दूर करने में मदद करेगी। मीर ने भी इकबाल पर विश्वास जताते हुए कहा कि वह और लोगों को जेकेएपी के विकास और व्यावहारिक राजनीति के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।