आंध्रप्रदेश के पूर्व मंत्री केशावुलू का निधन

By अवधेश कुमार | Updated: February 1, 2019 05:04 IST2019-02-01T05:04:34+5:302019-02-01T05:04:34+5:30

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक राव ने मुख्य सचिव एस के जोशी को राजकीय सम्मान के साथ केशावुलू के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Former Andhra Pradesh minister Keshavulu dies | आंध्रप्रदेश के पूर्व मंत्री केशावुलू का निधन

आंध्रप्रदेश के पूर्व मंत्री केशावुलू का निधन

स्वतंत्रता सेनानी और अविभाजित आंध्रप्रदेश के पूर्व मंत्री के वी केशावुलू का निधन हो गया। वह 94 साल के थे। 

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने केशावुलू के निधन पर शोक प्रकट किया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता एम भट्टी विक्रमारका तथा कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया। 

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक राव ने मुख्य सचिव एस के जोशी को राजकीय सम्मान के साथ केशावुलू के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

केशावुलू का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने 60 के दशक में अलग तेलंगाना के लिए शुरूआती चरण के आंदोलन में सक्रियता से हिस्सा लिया था।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि विक्रमारका और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिवंगत नेता के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी । 

Web Title: Former Andhra Pradesh minister Keshavulu dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे