एआईएनआरसी के पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हुए

By भाषा | Published: March 12, 2021 05:53 PM2021-03-12T17:53:02+5:302021-03-12T17:53:02+5:30

Former AINRC MLA joins Congress | एआईएनआरसी के पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हुए

एआईएनआरसी के पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हुए

पुडुचेरी, 12 मार्च एआईएनआरसी के पूर्व विधायक एम वैद्यनाथन शुक्रवार को पुडुचेरी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवी सुब्रह्मणयन और पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए।

वैद्यनाथन ने 2011 के चुनाव में एआईएनआरसी के टिकट पर लॉसपेट सीट से तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार वी पी शिवकोलुंधु को हराया था।

हालांकि, वर्ष 2016 के चुनाव में शिवकोलुंधु ने वैद्यनाथन को मात दी थी।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने वैद्यनाथन के कांग्रेस में शामिल होने के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि आने वाले दिनों में अन्य दलों के कई नेता कांग्रेस में शामिल होंगे।

नारायणसामी ने कहा कि एआईएनआरसी के भाजपा से हाथ मिलाने के कदम से वैद्यनाथन नाखुश थे, इसलिए वह कांग्रेस से जुड़ गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former AINRC MLA joins Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे