MNS Raj Thackeray: 18 साल से मनसे प्रमुख, 2028 तक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना हेड रहेंगे राज ठाकरे, महाराष्ट्र की 250 सीट पर चुनाव लड़ेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 13, 2024 22:53 IST2024-06-13T22:52:03+5:302024-06-13T22:53:33+5:30

MNS Raj Thackeray: मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा कि राज ठाकरे (55) को पांच साल के नए कार्यकाल के लिए चुना गया है जो तकनीकी रूप से 2023 में शुरू होगा और 2028 में समाप्त होगा।

MNS Raj Thackeray chief for 18 years Raj Thackeray remain Maharashtra Navnirman Sena head till 2028 will contest elections on 250 seats of Maharashtra 288 | MNS Raj Thackeray: 18 साल से मनसे प्रमुख, 2028 तक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना हेड रहेंगे राज ठाकरे, महाराष्ट्र की 250 सीट पर चुनाव लड़ेंगे

file photo

Highlights संगठनात्मक चुनाव 30 जून से पहले करा लिये जाएं। अविभाजित शिवसेना से अलग होकर मनसे का गठन किया था।225 से 250 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है।

MNS Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे बृहस्पतिवार को पार्टी के शीर्ष पद पर फिर से चुन लिए गए। ठाकरे ने 18 साल पहले इस पार्टी का गठन किया था। वह 2006 से ही पार्टी के प्रमुख हैं और इस पद पर उनका फिर से चुनाव होना महज एक औपचारिकता थी। मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा कि ठाकरे (55) को पांच साल के नए कार्यकाल के लिए चुना गया है जो तकनीकी रूप से 2023 में शुरू होगा और 2028 में समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव 2023 में होना था, लेकिन विभिन्न कारणों से यह नहीं हो सका।

इसके बाद पार्टी ने निर्देश दिया कि संगठनात्मक चुनाव 30 जून से पहले करा लिये जाएं। वरिष्ठ मनसे नेता और पूर्व विधायक बाला नंदगांवकर ने पार्टी की बैठक में अध्यक्ष पद के लिए ठाकरे के नाम का प्रस्ताव रखा और एक अन्य पूर्व विधायक नितिन सरदेसाई ने इसका समर्थन किया। ठाकरे ने अविभाजित शिवसेना से अलग होकर मनसे का गठन किया था।

इससे पहले दिन में नंदगांवकर ने संवाददाताओं से कहा कि ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट में से 225 से 250 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है। राज्य में अक्टूबर में चुनाव होने हैं। मनसे ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा नीत राजग को समर्थन देने की घोषणा की थी।

Web Title: MNS Raj Thackeray chief for 18 years Raj Thackeray remain Maharashtra Navnirman Sena head till 2028 will contest elections on 250 seats of Maharashtra 288

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे