HighlightsENG vs OMA, T20 World Cup: आदिल राशिद को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया। ENG vs OMA, T20 World Cup: आदिल राशिद ने 4 विकेट निकालेENG vs OMA, T20 World Cup: मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट लिए।
ENG vs OMA, T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप में क्रूर इंग्लैंड ने सुपर आठ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ओमान को बुरी तरह से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 13.2 ओवर में 47 रन पर ढेर हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 3.1 ओवर में 2 विकेट पर 50 रन बनाकर बाजी मार ली। गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए जीत की बड़ी दरकार थी। आदिल साशिद ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके। ओमान की टीम चारों मैच हारकर विश्व कप से बाहर हो गई। ओमान टीम की ओर एक खिलाड़ी दोहरे अंक में पहुंचा। शाकिब खान ने 11 रन की पारी खेली।
आदिल राशिद के फिरकी के जादू से गत चैंपियन इंग्लैंड ने गुरुवार को यहां ओमान को ग्रुप बी मैच में आठ विकेट से रौंदकर टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में जगह बनाने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी। राशिद (11 रन पर चार विकेट), मार्क वुड (12 रन पर तीन विकेट) और जोफ्रा आर्चर (12 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से ओमान को 13.2 ओवर में सिर्फ 47 रन पर ढेर करने के बाद इंग्लैंड ने मात्र 3.1 ओवर में दो विकेट पर 50 रन बनाकर बेहद एकतरफा जीत दर्ज की। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने सिर्फ आठ गेंद में चार चौकों और एक छक्के से नाबाद 24 रन की पारी खेली।
फिल सॉल्ट ने तीन गेंद में 12 जबकि जॉनी बेयरस्टो ने दो गेंद में नाबाद आठ रन बनाए। इससे पहले ओमान की ओर से शोएब खान (11) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर 17 से भी कम ओवर में मैच खत्म कर दिया।
इस जीत से इंग्लैंड के तीन मैच में तीन अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान आ गई है। टीम के नेट रन रेट में भी काफी सुधार हुआ है जो अब प्लस 3.081 हो गया है। ऑस्ट्रेलिया तीन मैच में छह अंक के साथ पहले ही सुपर आठ में जगह बना चुका है जबकि स्कॉटलैंड तीन मैच में पांच अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
स्कॉटलैंड का नेट रन रेट 2.164 है। इंग्लैंड ने 101 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की जो टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों की ओर से गेंद शेष रहने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। इंग्लैंड को अपने अंतिम ग्रुप मैच में रविवार को नामीबिया से भिड़ना है। सुपर आठ में टीम का क्वालीफाई करना रविवार को ही ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मैच पर भी निर्भर करेगा।
अगर स्कॉटलैंड जीत जाता है तो वह सुपर आठ में जगह बनाएगा। ऑस्ट्रेलिया अगर जीत हासिल करता है और इंग्लैंड भी जीत जाता है तो फिर बटलर की टीम अगले दौर में जगह बनाएगी। दोनों में से कोई भी मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ता है तो स्कॉटलैंड सुपर आठ में जाएगा।
इंग्लैंड की और में जोफ्रा आर्चर ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट निकाले और मार्क वुड ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके। इंग्लैंड के कप्तान ने 8 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। फिल साल्ट ने 3 गेंद में 12 रन बनाए और 2 छक्के उड़ाए। विल जैक्स 5 रन बनाकर आउट हुए। जॉनी बेयरस्ट्रो ने 2 गेंद में 2 चौके की मदद से 8 नाबाद रन बनाए।