झारखंड में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आदिवासी सलाहकार परिषद का गठन

By भाषा | Updated: June 22, 2021 17:39 IST2021-06-22T17:39:01+5:302021-06-22T17:39:01+5:30

Formation of Tribal Advisory Council under the chairmanship of Chief Minister in Jharkhand | झारखंड में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आदिवासी सलाहकार परिषद का गठन

झारखंड में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आदिवासी सलाहकार परिषद का गठन

रांची, 22 जून झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आदिवासी सलाहकार परिषद (टीएसी) का मंगलवार को गठन किया।

झारखंड सरकार ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर 19 सदस्यीय टीएसी के गठन की घोषणा की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पदेन अध्यक्ष, आदिवासी मामलों के मंत्री चंपई सोरेन परिषद के उपाध्यक्ष होंगे।

परिषद में विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, बंधु तिर्की, सीता सोरेन, दीपक बिरूआ, चमरा लिंडा सदस्य के तौर पर शामिल हैं। इसके अलावा, कोचे मुंडा, भूषण तिर्की, सुखराम उरांव, दशरथ गगराई, विकास कुमार मुंडा, नमन विक्सल कोनगाड़ी, राजेश कच्छप, और सोनाराम सिंकू को भी परिषद का सदस्य बनाया गया है। अधिसूचना के अनुसार परिषद में शामिल किये गये सभी सदस्य विधानसभा के सदस्य हैं।

इन सभी सदस्यों के अलावा टीएसी में राज्य सरकार ने दो सदस्यों को मनोनीत किया है, जिनमें पूर्वी सिंहभूम के विश्वनाथ सिंह सरदार और अनगड़ा, रांची के जमल मुंडा भी शामिल हैं।

इससे पूर्व राज्य में कानून के तहत टीएसी का अध्यक्ष राज्य का राज्यपाल होता था लेकिन हाल में राज्य सरकार ने नियमों में बदलाव कर टीएसी का पदेन अध्यक्ष मुख्यमंत्री को बना दिया जिसके बाद आज टीएसी का गठन किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Formation of Tribal Advisory Council under the chairmanship of Chief Minister in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे