ऋषिकेश, 20 फरवरी राजाजी बाघ अभयारण्य (आरटीआर) के पश्चिमी हिस्से में बेरिवाड़ा रेंज में शनिवार को एक जंगली हाथी ने एक वनरक्षक पर हमला कर दिया। इस घटना में वनरक्षक की मौत हो गई।
आरटीआर संरक्षक ललिता प्रसाद टमटा ने बताया कि 31 वर्षीय गौरव कुमार बेरिवाड़ा रेंज के सेंधली वन खंड में गश्त पर थे, जब उन पर हाथी ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि एक अन्य वनरक्षक उनके साथ घटना के समय मौजूद था, जिन्होंने आरटीआर के प्राधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।