विदेश सचिव विजय गोखले आज जाएंगे बंगलादेश, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर होगी चर्चा

By भारती द्विवेदी | Published: April 8, 2018 01:43 AM2018-04-08T01:43:12+5:302018-04-08T01:43:12+5:30

विदेश सचिव बनने के बाद विजय केशव गोखले की यह पहली बांग्लादेश यात्रा है।

foreign secretary Vijay Gokhale will go to Bangladesh and discuss ways of strengthening bilateral issues | विदेश सचिव विजय गोखले आज जाएंगे बंगलादेश, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर होगी चर्चा

विदेश सचिव विजय गोखले आज जाएंगे बंगलादेश, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर होगी चर्चा

नई दिल्ली, 8 अप्रैल: विदेश सचिव विजय केशव गोखले रविवार को ढाका के लिए रवाना होंगे। वहां वह अपने समकक्ष मोहम्मद शाहिदुल हक से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे। ऐसी संभावना है कि गोखले बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन मोहम्मद अली से मुलाकात करेंगे। विदेश सचिव बनने के बाद गोखले की यह पहली बांग्लादेश यात्रा है।

खबरों की माने तो द्विपक्षीय संबंधों के अलावा विजय गोखले तीस्ता नदी के जल बंटवारे पर भी चर्चा करेंगे। दोनों ही देशों के बीच एमयू साइन होने वाले हैं लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये एमओयू किस मुद्दे पर साइन होगा। साथ ही दोनों देश के सचिव अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

बंगलादेश जाने से पहले विदेश सचिव विजय गोखले ने शुक्रवार को राजधानी दिल्‍ली में चीन के उप-विदेश मंत्री कॉन्‍ग सुनायो से मुलाकात की थी। इनदोनों की इस मुलाकात के दौरान राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल भी मौजूद थे। इस मुलाकात के दौरान चीन और भारत के बीच दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए नए घटनाक्रमों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एजेंडा पर भी बात की। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब भारत और चीन के बीच कई तरह के विवाद चल रहे हैं।

Web Title: foreign secretary Vijay Gokhale will go to Bangladesh and discuss ways of strengthening bilateral issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे