पीएम पद के लिये 2019 में कोई रिक्ति नहीं, 2024 के लिये प्रयास कर सकता है विपक्ष: रामविलास पासवान

By भाषा | Updated: August 4, 2018 23:49 IST2018-08-04T23:49:26+5:302018-08-04T23:49:26+5:30

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिये कोई रिक्ति नहीं है और विपक्ष को 2024 को ध्यान में रखकर मेहनत करनी चाहिये।

For PM post, no vacancy in 2019, opposition can try in 2024: Ram Vilas Paswan | पीएम पद के लिये 2019 में कोई रिक्ति नहीं, 2024 के लिये प्रयास कर सकता है विपक्ष: रामविलास पासवान

पीएम पद के लिये 2019 में कोई रिक्ति नहीं, 2024 के लिये प्रयास कर सकता है विपक्ष: रामविलास पासवान

चंडीगढ़, पांच अगस्तः केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिये कोई रिक्ति नहीं है और विपक्ष को 2024 को ध्यान में रखकर मेहनत करनी चाहिये। सत्तारूढ़ राजग में सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की पिछले चार वर्षों की उपलब्धियां स्वतंत्रता के बाद से किसी और सरकार की उपलब्धियों से अधिक हैं। पासवान ने दलित मुद्दे पर भी विस्तार से बोला। उन्होंने स्वीकार किया कि सरकार के साथ पहले दलित मुद्दे पर धारणा को लेकर समस्या थी, लेकिन उसे दुरुस्त कर दिया गया है।

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में राजग सरकार को ‘गरीब, दलित और किसान समर्थक’ बताया। पासवान ने राजग के सहयोगी के तौर पर उनके अनुभव और 2019 के चुनावों में क्या वह भाजपा नीत राजग का हिस्सा बने रहेंगे इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार पिछले चार वर्षों से सत्ता में है और अगर इस अवधि के दौरान इस सरकार की उपलब्धियों को गिनेंगे तो स्वतंत्रता के बाद से किसी अन्य सरकार से इसकी उपलब्धियां बेहतर हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री पर कोई आरोप नहीं है। वह साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। 24 घंटे में वह 20 घंटे काम करते हैं--यह सरकार आम आदमी और गरीबों के लिये जनधन योजना, आम आदमी बीमा योजना लायी। इसके अलावा भारत आर्थिक महाशक्ति के तौर पर उभर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि लोजपा ने उस वक्त राजग का समर्थन किया जब उसके पास सिर्फ दो अन्य सहयोगी-अकाली दल और शिवसेना-- थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों से हम (लोजपा) कह रहे हैं कि 2019 में कोई रिक्ति नहीं है। कांग्रेस और विपक्ष कड़ी मेहनत कर सकता है, लेकिन उन्हें महसूस करना चाहिये कि 2019 में कोई रिक्ति नहीं है। वे 2019 नहीं, बल्कि 2024 के लिये कठोर परिश्रम कर सकते हैं।’’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: For PM post, no vacancy in 2019, opposition can try in 2024: Ram Vilas Paswan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे