कोरोना वायरस के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से उड़ानों पर रोक लगे: केजरीवाल का प्रधानमंत्री से आग्रह

By भाषा | Published: November 28, 2021 02:25 PM2021-11-28T14:25:10+5:302021-11-28T14:25:10+5:30

Flights from countries affected by the new form of corona virus should be banned: Kejriwal urges PM | कोरोना वायरस के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से उड़ानों पर रोक लगे: केजरीवाल का प्रधानमंत्री से आग्रह

कोरोना वायरस के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से उड़ानों पर रोक लगे: केजरीवाल का प्रधानमंत्री से आग्रह

नयी दिल्ली, 28 नवंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को आग्रह किया कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से भारत आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए।

केजरीवाल ने एक पत्र में लिखा, ‘‘हमारे देश ने पिछले डेढ़ साल में कोरोना वायरस के खिलाफ मुश्किल लड़ाई लड़ी है। काफी कठिनाइयों के बाद और हमारे लाखों कोविड योद्धाओं की नि:स्वार्थ सेवा के कारण हमारा देश कोरोना वायरस से उबर पाया है।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा, ‘‘हमें डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) द्वारा हाल में पहचाने गए इस नए चिंताजनक स्वरूप को भारत में आने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाना चाहिए।...मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इन क्षेत्रों से आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाएं। यदि कोई संक्रमित व्यक्ति भारत आ गया, तो इस संबंध में कोई भी देरी घातक साबित हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Flights from countries affected by the new form of corona virus should be banned: Kejriwal urges PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे