Flashback 2019: लोकसभा चुनाव, पीएम मोदी की अगुवाई में भाजपा को प्रचंड जीत, ओडिशा में 64 लोगों की मौत

By भाषा | Published: December 31, 2019 03:20 PM2019-12-31T15:20:58+5:302019-12-31T15:20:58+5:30

एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यह कहने पर खासा विवाद खड़ा हो गया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आईएनएस विराट का इस्तेमाल निजी टैक्सी की तरह किया और उनके रिश्तेदार युद्धपोत पर मौजूद थे।

Flashback 2019: Lok Sabha elections, spectacular victory led by Modi, 64 people died in Odisha | Flashback 2019: लोकसभा चुनाव, पीएम मोदी की अगुवाई में भाजपा को प्रचंड जीत, ओडिशा में 64 लोगों की मौत

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा को दूसरे कार्यकाल के लिए शानदार जीत हासिल हुई।

Highlights गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षा कर्मियों सहित 16 व्यक्तियों की मौत।फोनी चक्रवात की वजह से ओडिशा में 64 लोगों की मौत।

मई 2019 में देश की प्रमुख घटनाओं का ब्योरा इस प्रकार है

एक मई : मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षा कर्मियों सहित 16 व्यक्तियों की मौत।

नौ मई : नई दिल्ली: एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यह कहने पर खासा विवाद खड़ा हो गया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आईएनएस विराट का इस्तेमाल निजी टैक्सी की तरह किया और उनके रिश्तेदार युद्धपोत पर मौजूद थे। पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल रामदास ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

12 मई : भुवनेश्वर : फोनी चक्रवात की वजह से ओडिशा में 64 लोगों की मौत।

20 मई : नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा की यह मांग बहुमत से खारिज कर दी कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर आयोग के आदेश में आपत्तियों को दर्ज किया जाना चाहिए।

23 मई :नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा को दूसरे कार्यकाल के लिए शानदार जीत हासिल हुई।

24 मई : नई दिल्ली : सेना की पूर्वी कमान की एक यूनिट ने कार निकोबार द्वीप समूह से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

25 मई :नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने।

29 मई :बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत। 

Web Title: Flashback 2019: Lok Sabha elections, spectacular victory led by Modi, 64 people died in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे