लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने वालों के खिलाफ हल्के धाराओं मं मामल दर्ज करने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित
By भाषा | Updated: May 12, 2021 22:14 IST2021-05-12T22:14:24+5:302021-05-12T22:14:24+5:30

लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने वालों के खिलाफ हल्के धाराओं मं मामल दर्ज करने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित
नोएडा, 12 मई उत्तर प्रदेश के नोएडा में लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने वाली दुकान के ठेकेदार और विक्रेता को पकड़ कर, हल्की धारा में मुकदमा दर्ज करने के मामले में पुलिस आयुक्त थाना फेस-2 का चार्ज संभाल रहे वरिष्ठ उप निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस आयुक्त कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की वजह से जनपद गौतमबुद्ध नगर की सभी शराब की दुकानें बंद हैं । उन्होंने बताया कि चार मई को थाना फेस-2 पुलिस ने थाना फेस-2 छेत्र में स्थित एक शराब की दुकान को अवैध रूप से खोलकर, शराब बेच रहे दीपक जायसवाल तथा दुकान मालिक प्रदीप कुमार उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से आठ पेटी शराब बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नितिन जावला, हेड कांस्टेबल सनी, कांस्टेबल विनय तथा कांस्टेबल आशु शामिल थे।
उन्होंने बताया कि थाने का चार्ज संभाल रहे वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश मलिक तथा गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियो ने मिलीभगत करके, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ उचित धारा में मुकदमा दर्ज नहीं किया, तथा हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें थाने से छोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस आयुक्त के संज्ञान प्रकरण आने के बाद मामले की जांच करवाई गयी और मामले में दोषी पाये जाने के बाद बुधवार को पांचो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया । उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।