‘इलेक्ट्रिक वाहनों व उनके चार्जिंग केन्द्रों के लिये पार्किंग का पांच फीसदी हिस्सा आरक्षित रखा जाए’

By भाषा | Updated: March 12, 2021 15:34 IST2021-03-12T15:34:06+5:302021-03-12T15:34:06+5:30

'Five per cent of parking should be reserved for electric vehicles and their charging centers' | ‘इलेक्ट्रिक वाहनों व उनके चार्जिंग केन्द्रों के लिये पार्किंग का पांच फीसदी हिस्सा आरक्षित रखा जाए’

‘इलेक्ट्रिक वाहनों व उनके चार्जिंग केन्द्रों के लिये पार्किंग का पांच फीसदी हिस्सा आरक्षित रखा जाए’

नयी दिल्ली, 12 मार्च दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन ने 100 से अधिक वाहनों की पार्किंग की क्षमता वाले मॉल, अस्पतालों, होटलों और कार्यालयों इत्यादि को पार्किंग स्थल का पांच प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके चार्जिंग केन्द्रों के लिये आरक्षित रखने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इसके ऐसा करने से शहर में दिसंबर तक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये 10,000 से अधिक चार्जिंग केन्द्रों का इंतजाम हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि इस आदेश पर अमल करने के लिये दिसंबर तक का समय दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत ये प्रतिष्ठान प्रत्येक चार्जिंग केन्द्र पर छह हजार रुपये की रियायत का लाभ ले सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Five per cent of parking should be reserved for electric vehicles and their charging centers'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे