हरियाणा के सिरसा में ब्लैक फंगस से पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 19, 2021 21:41 IST2021-05-19T21:41:49+5:302021-05-19T21:41:49+5:30

Five people died of black fungus in Sirsa, Haryana | हरियाणा के सिरसा में ब्लैक फंगस से पांच लोगों की मौत

हरियाणा के सिरसा में ब्लैक फंगस से पांच लोगों की मौत

सिरसा, 19 मई हरियाणा के सिरसा जिले में काला कवक (ब्लैक फंगस) से पांच लोगों की मौत हो गयी । अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह संक्रमण चिंता का कारण बन गया है और अधिकारियों को इसके इलाज के लिये आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये ।

सिरसा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के कारण पिछले दो दिन में जिले में पांच लोगों की मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि सिरसा से लगे जिलों के 25 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से कुछ को बड़े स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती किया गया है।

खट्टर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच ब्लैक फंगस का मामला विशेषज्ञों के बीच चिंता का कारण बन गया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस के मामलों का संज्ञान लेते हुए संबद्ध अधिकारियों को इसके उपचार को लेकर आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people died of black fungus in Sirsa, Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे