आगरा में सामने आये कोरोना वायरस के पांच नये मामले
By भाषा | Updated: June 19, 2021 23:06 IST2021-06-19T23:06:18+5:302021-06-19T23:06:18+5:30

आगरा में सामने आये कोरोना वायरस के पांच नये मामले
आगरा,(उप्र) 19 जून (भाषाा आगरा में शनिवार को कोरोना वायरस के पांच नये मामले आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 25634 हो गयी है।
जिला प्रशासन के अनुसार अबतक इस संक्रमण से 25087 लोग मुक्त हो चुके हैं। इस समय 96 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 451 हैं। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने की है।
अभी तक दस लाख 9० हजार 873 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.87 फीसद हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।