जयपुर, 31 मार्च राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 906 नये मामले बुधवार को सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,33,149 हो गई है। राज्य में इस घातक संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2818 हो गई।
राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8663 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 906 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,33,149 हो गई है जिसमें 8663 रोगी उपचाराधीन हैं।
नये मामलों में जयपुर में 198, कोटा में 162, उदयपुर में 112, डूंगरपुर में 64, अजमेर में 57, जोधपुर में 49, भीलवाड़ा में 40, राजसमंद में 26, अलवर में 22, प्रतापगढ़ में 21 और झालावाड़ में 20 नये संक्रमित शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में 393 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,21,668 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
राज्य में इस घातक संक्रमण से बुधवार को उदयपुर में तीन, अजमेर-राजसमंद में एक- एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।