केरल में जीका वायरस के पांच और मामले, कुल मामले 35 हुए: स्वास्थ्य मंत्री
By भाषा | Updated: July 17, 2021 20:56 IST2021-07-17T20:56:15+5:302021-07-17T20:56:15+5:30

केरल में जीका वायरस के पांच और मामले, कुल मामले 35 हुए: स्वास्थ्य मंत्री
तिरुवनंतपुरम,17 जुलाई केरल में पांच और लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे इस वायरस के मामले बढ़कर 35 हो गए हैं। राज्य में अभी 11 ऐसे लोगों का उपचार चल रहा है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक मामला एर्नाकुलम से सामने आया है और वह व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मी है। इससे पहले तक जीका वायरस संक्रमण के सभी मामले राजधानी से सामने आए थे।
मंत्री की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी प्रयोगशाला, अलाप्पुझा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) और कोयंबटूर में माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों में वायरस की पुष्टि हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।