तेलंगाना में दो महिलाओं समेत पांच माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
By भाषा | Updated: December 2, 2021 16:31 IST2021-12-02T16:31:33+5:302021-12-02T16:31:33+5:30

तेलंगाना में दो महिलाओं समेत पांच माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
हैदराबाद, दो दिसंबर प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की ग्राम समिति के तीन सदस्यों और दो महिला सदस्यों ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस के मुताबिक पांचों प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) पार्टी की ग्राम समिति के सदस्यों और चेरला स्थानीय संगठन दस्ते के मिलिशिया सदस्यों के रूप में काम किया करते थे।
भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि नियमित सामुदायिक निगरानी के साथ, ग्रामीणों और उनके रिश्तेदारों ने उन्हें पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए मना लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सभी दलम सदस्यों से अपने रिश्तेदारों या पुलिस से संपर्क करने और आत्मसमर्पण करने और बेहतर जीवन जीने की अपील की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।