सीकर (राजस्थान), 18 सितंबर सीकर में शनिवार शाम एक कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना ठिकरिया गांव के पास हुई। रींगस थाने की उप निरीक्षक दीप्ति रानी ने बताया कि हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में पांच लोगों की मौत पर शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।