सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि पीर-पांजाल रेंज में राजौरी सेक्टर में हुए काउंटर टेरर ऑपरेशन में एक जूनियर कमिशंड ऑफिसर (JCO) समेत चार जवान शहीद हो गए।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच इस मुठभेड़ सेना के जूनियर कमिशंड अधिकारी और चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना के द्वारा दो से तीन आतंकवादियों को घेरा गया है।