केरल की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को

By भाषा | Updated: May 21, 2021 00:09 IST2021-05-21T00:09:27+5:302021-05-21T00:09:27+5:30

First session of 15th assembly of Kerala on Monday | केरल की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को

केरल की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को

तिरुवनंतपुरम, 20 मई केरल की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को यहां होगा।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि यहां हुई कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल से 24 और 25 मई को विधानसभा सत्र आहूत करने की सिफारिश करने का फैसला किया गया है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल ने राज्यपाल से कुन्नमंगलम के विधायक पी टी ए रहीम को विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त करने की भी सिफारिश की।

विजयन ने कहा कि अधिवक्ता के गोपालकृष्ण कुरुप राज्य के नए महाधिवक्ता होंगे।

केरल की नयी एलडीएफ सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह राज्य में सभी को आवास मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने साथ ही कहा कि वह उस प्रक्रिया के तहत आवास के नुकसान को रोकने के लिए एक कड़ा कानून लाएगी।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में राज्य से गरीबी दूर करने और गृहिणियों के लिए "स्मार्ट किचन" योजना लाने सहित कई नीतिगत उपायों की घोषणा की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First session of 15th assembly of Kerala on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे